खगड़ियाःबिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इस दौरान शराब के साथ सफर करना सेना के सूबेदार को महंगा पड़ गया. खगड़िया रेल पुलिस ने 22 बोतल विदेशी शराब के साथ सेना के सूबेदार को गिरफ्तार (Subedar Arrested With Liquor in Khagaria) किया है. सूबेदार को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया है. वह बेटी की शादी में राजस्थान अपने घर जा रहे थे. इस दौरान खगड़िया रेल पुलिस ने सूबेदार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के पलवल SSP के नाम पर कार से हो रही थी शराब की तस्करी, दुर्घटना के बाद हुआ खुलासा
खगड़िया रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए खगड़िया स्टेशन पर बरौनी कटिहार रेल खंड से गुजरने वाली गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस में सेना छापेमारी की. इस दौरान सूबेदार रविंद्र सिंह को 22 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. खगड़िया जीआरपी के थानाध्यक्ष ने बताया कि सेना का सूबेदार रविंद्र सिंह राजस्थान का रहने वाला है और अपनी बेटी की शादी में घर जा रहा था. सूबेदार के पास से 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, इसके बाद सेना के सूबेदार को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत