बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कोटा से अपने-अपने घर लौट रहे छात्र, अभिभावकों ने ली राहत की सांस - students reached home

कोटा से आने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि जब से देशभर में लॉकडाउन हुआ तब से हम हम परेशान थे. हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अब सरकार ने उचित कदम उठाया है. बच्चों को लाया जा रहा है. ये अच्छी बात है.

बस
बस

By

Published : May 5, 2020, 2:27 PM IST

खगड़िया: कोटा से बच्चों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. देश भर में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में खगड़िया के भी सैकड़ों छात्र कोटा में फंसे हुए थे. अब जब खगड़िया के बच्चे कोटा से लौटने लगे हैं तो अभिभावक ने राहत की सांस ली है.

पुलिस मुस्तैद
बच्चों से मिलने को मां-बाप बेताबदेश भर में हुए कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में छात्र कोटा में फंस गए थे. जिनके लौटने का सिलसिला अब जारी है. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि सोमवार को स्पेशल ट्रेन से खगड़िया के 395 बच्चे लौटे थे. इन्हें बाजार समिति के प्रांगण में बने स्क्रीनिंग सेंटर में उतारा गया.
तैयारी में जुटे अधिकारी-कर्मचारी

यहां अपने बच्चों को देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने समझाया कि बच्चों का अभी स्क्रीनिंग होगा उसके बाद ही तय किया जायगा की बच्चे क्वारंटीन सेंटर में रहंगे या होम क्वारंटीन किए जाएंगे.

अभिभावकों ने ली राहत की सांस
कोटा से आने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि जब से देशभर में लॉकडाउन हुआ तब से हम हम परेशान थे. इधर बच्चे भी परेशान हो रहे थे. कोटा में बच्चों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अब सरकार ने उचित कदम उठाया है. बच्चों को लाया जा रहा है. जिसके बाद हम राहत की सांस ले पा रहे हैं. बच्चों को हम तक पहुंचाकर सरकार ने सरहानीय काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details