खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सिविल कोर्ट (Khagaria Civil Court) के वकील अधिवक्ता संघ के जमीन पर कोर्ट भवन बनाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुवार को वकीलों के अचानक हड़ताल पर जाने से कोर्ट का कामकाज ठप हो गया है. वकीलों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. कोर्ट में कामकाज ठप होने की वजह से आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में 20वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी, मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार
खगड़िया सिविल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल:बता दें कि सिविल कोर्ट में विधिक संघ के जमीन पर कोर्ट भवन बनाने के विरोध में सिविल कोर्ट के वकील हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे कोर्ट का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. कोर्ट परिसर में विरानी छा गई है. अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कहा कि जिला जज के निर्देश पर अधिवक्ता संघ भवन के दूसरे गेट को बंद करने और संघ भवन के नजदीक कोर्ट भवन बनाया जा रहा है. जिसके कारण वकीलों को काफी परेशानी होगी.