खगड़िया:जिले में किसानों की कर्ज माफी के लिए कांग्रेस की ओर एक दिवसीय उपवास और धरना प्रदर्शन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के प्रति विरोध जताया. साथ ही कोरोना महामारी के कारण किसानों की कर्ज माफ करने की मांग की.
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास और धरना रख कर सरकार के प्रति विरोध जताया है. ये उपवास और धरना कार्यक्रम खगड़िया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई.
उपवास और धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता 'आत्महत्या करने को मजबूर हैं किसान'
इस उपवास और धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के खगड़िया जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने भी शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश में किसानों की हालत बहुत खराब है. किसान हमारे अन्नदाता हैं, लेकिन आज अधिकतर किसान कर्ज में डूबे रहने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं और आत्महत्या करने के लिए मजबूर है.
किसानों के हित में आंदोलन करेगी कांग्रेस
इसके अलावे उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज के उत्पादन का सही दाम नहीं मिल रहा है. सरकार किसानों से निर्धारित एमएसपी पर अनाज खरीदने में आनाकानी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर यदि केंद्र सरकार और बिहार सरकार ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में आंदोलन करेगी.