बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में प्रशासन की सख्ती! दिन में कोचिंग संस्थानों को करवाया बंद, शाम होते ही नाइट कर्फ्यू को कराया लागू - Strictness during Corona period in Khagaria

बिहार में कोरोना केस (Corona Cases In Bihar) की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है. खगड़िया में जिला प्रशासन ने सख्ती के साथ निजी कोचिंग संस्थानों को बंद करवाया. साथ ही शाम होते ही नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती भी बढ़ाई. पढ़ें रिपोर्ट..

खगड़िया में प्रशासन की सख्ती
खगड़िया में प्रशासन की सख्ती

By

Published : Jan 8, 2022, 11:34 AM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Khagaria) लगातार बढ़ रहा है, जिसे लेकर प्रशासन ने अब सख्ती बढ़ा दी है. खासकर नाइट कर्फ्यू को शत प्रतिशत लागू करने के लिए शाम के 8 बजते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी दुकानों को बंद करवा रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर सख्ती भी बरत रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को दिन में खगड़िया प्रशासन ने तमाम निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को भी शहर में जबरन बंद करवाया.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव

खगड़िया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्ती (Strictness during Corona period in Khagaria) दिखाने के मूड में है. इसी कड़ी में शाम के 8 बजते ही नाइट कर्फ्यू को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम और एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न मार्गों में सघन चेकिंग अभियान चलाया और जो भी दुकान खुली मिली, उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए बंद कराया. इसके अलावा बेवजह सड़क पर घूमने वालों की पुलिस ने खोज खबर ली.

बता दें कि खगड़िया जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी समेत आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन की सक्रियता काफी बढ़ गई है. जिले में अब तक पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट

वहीं, कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के उपायों को लेकर तमाम चीजों की मॉनिटरिंग डीएम आलोक रंजन घोष कर रहे हैं. दिन में प्रशासन ने शहर के तमाम निजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों को जबरन बंद करवाया है. बहरहाल, कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए प्रशासनिक सख्ती जायज दिखती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details