खगड़िया: बिहार के खगड़िया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Khagaria) लगातार बढ़ रहा है, जिसे लेकर प्रशासन ने अब सख्ती बढ़ा दी है. खासकर नाइट कर्फ्यू को शत प्रतिशत लागू करने के लिए शाम के 8 बजते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी दुकानों को बंद करवा रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर सख्ती भी बरत रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को दिन में खगड़िया प्रशासन ने तमाम निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को भी शहर में जबरन बंद करवाया.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव
खगड़िया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्ती (Strictness during Corona period in Khagaria) दिखाने के मूड में है. इसी कड़ी में शाम के 8 बजते ही नाइट कर्फ्यू को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम और एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न मार्गों में सघन चेकिंग अभियान चलाया और जो भी दुकान खुली मिली, उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए बंद कराया. इसके अलावा बेवजह सड़क पर घूमने वालों की पुलिस ने खोज खबर ली.