खगड़िया: जिले में स्वीप कोषांग की ओर से राजेन्द्र चौक पर कला जत्था टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम का प्रारंभ पार्थसारथी मिश्रा सामान्य प्रेक्षक, अभिलाषा शर्मा उपविकास आयुक्त, धर्मेंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, आलोक रंजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
खगड़िया: मतदाताओं को जागरूक करने के नुक्कड़ नाटक, मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
जिले में जत्था टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिससे अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर मतदान कर सकें. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से 3 नवबंर को वोट करने की अपील की.
तीन नवंबर को करें मतदान
इस कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात पार्थ सारथी मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 नवंबर को मतदान अवश्य करें. इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय ने स्वीप कोषांग के माध्यम से अब तक किये गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया. उपविकास आयुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है.
जागरूकता के लिए अभियान का आयोजन
जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक इंतजाम कर रखा है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों, जीविका दीदियों के माध्यम से भी सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी, रंगोली, आमंत्रण पत्र आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है.