खगड़ियाःनव पदस्थापित एसपी अमितेश कुमार पदस्थापना के बाद से जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले की भौगोलिक विषमता अपराध की मुख्य वजह है. ऐसे में अपराध नियंत्रण और विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत के संवाददाता आशीष कुमार ने एसपी से विशेष बातचीत की.
खगड़िया के नव पदस्थापित एसपी अमितेश कुमार अपनी तेज तर्रार क्षवि और अपराधियों के प्रति सख्त रवैये के कारण हमेशा सुर्खी में रहे हैं. ऐसे में खगड़िया जिले की कमान संभालने के बाद अपराध ग्रस्त खगड़िया जिले में अपराधियों पर नकेल कसना उनके लिए बड़ी चुनौती है. जिसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सफलता भी मिल रही है.
'नदी पार के इलाकों में सूचना तंत्र होंगे मजबूत'
एसपी ने कहा कि खगड़िया जिले में ज्यादातर अपराधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए हैं. यहां पर वर्चस्व की लड़ाई, गोलीबारी और हत्या के मामले ज्यादा दर्ज किए जाते हैं. पुलिस के द्वारा नदी पार के इलाकों में सूचना तंत्र को और सक्रिय किया जा रहा है, ताकि किसी भी अपराधिक गतिविधि का पुलिस माकूल जवाब दे सके.
'खगड़िया जिले से होकर गुजरने वाली सात नदियां कई क्षेत्रों को दुरूह बना देते हैं जिस वजह से नदी पार और बांध के अंदर दियारा के इलाकों में अपराधियों का बोलबाला रहता है. ऐसे में सूचना मिलने पर आपराधिक वारदातों को रोकने या उन इलाकों में पहुंचने में पुलिस को काफी समय लग जाता है और इस बीच अपराधी अपराध कर वहां से निकल जाते हैं'.
अमितेश कुमार, एसपी
एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा कि पुलिस की प्राथमिकता नदी पार के इलाकों में पुलिस पब्लिक संवाद स्थापित कर सरकार और कानून के प्रति उनकी आस्था को और जागृत करना है. ताकि उन्हें इस बात का इल्म रहे की हर अपराध के बदले अपराध ही विकल्प नहीं है.