खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के फरीदा बासा गांव में सोए हुए अवस्था में एक दुकानदार की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात किसोरी साव नाम का दुकानदार अपने दुकान के अंदर सो रहा था. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हालांकि हत्या की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार किशोरी साव मक्का का खरीद बिक्री करता था, उसमें किसी से पैसे की लेन देन में दुश्मनी हुई होगी जिससे उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं मृतक तंत्र-मंत्र करता था, उसकी वजह से हत्या हुई हो इसकी भी बात कोई कह रहा है.