खगड़िया: आगामी चुनाव को लेकर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई. जहां 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र और अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिए सेकेंड रैंडमाइजेशन किया गया. जबकि परबत्ता और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी सेकेंड रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.
अंतिम चरण में बिहार महासमर 2020 की तैयारियां, खगड़िया में सेकेंड रैंडमाइजेशन का काम पूरा - रैंडमाइजेशन
खगड़िया के विधानसभा क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले बीयू, सीयू और वीवीपैट के द्वितीय चरण के रैंडमाइजेशन का काम पूरा हो गया है. प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारी कर ली गई है.
बैठक में निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन का रैंडमली चयन किया गया. एमजे प्रदीप चंद्रन, सामान्य प्रेक्षक(अलौली एवं खगड़िया वि.स.क्ष.) डॉ. पार्थ सारथी मिश्र, सामान्य प्रेक्षक (बेलदौर एवं परबत्ता वि.स.क्षे) की उपस्थिति में बीयू, सीयू और वीवीपैट के द्वितीय चरण के रैंडमाइजेशन का काम किया गया.
प्रेक्षकों ने जारी किया नंबर
इस दौरान दोनों प्रेक्षकों ने सभी प्रत्याशियों को संबोधित किया. साथ ही उनके साथ अपने संपर्क नंबर शेयर किए. दोनों प्रेक्षकों द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के विभिन्न दिशा निर्देश व आचार संहिता के नियमों से अवगत कराया गया. बैठक में निर्वाचन आयोग की तरफ से आये दोनों सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष, उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार और चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे.