खगड़िया: दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और छात्रों के लिए बाजार समिति में पूरी तैयारी कर ली गई है. वैसे छात्र जो स्पेशल ट्रेन के माध्यम से कोटा से लाए जा रहे हैं, उनके लिए खगड़िया के बाजार समिति के कैंपस में सारी व्यवस्था की गई है. बता दें खगड़िया आने के लिए 42 हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
खगड़िया: बाहर से आने वाले लोगों को लेकर तैयारी पूरी, सभी की होगी स्क्रीनिंग
खगड़िया में बाहर से आने वाले मजदूरों और छात्रों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. यहां आने के बाद सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
42 हजार मजदूर आएंगे घर
आवेदन प्राप्ति के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने तत्प्रता दिखाते हुए जल्द से जल्द सारी तैयारी पूरी कर ली है. जिले में आने वाले छात्र और मजदूरों की संख्या करीब 42 हजार के आस पास है. इसको देखते हुए यहां पर सात स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं.
सभी की होगी स्क्रीनिंग
ट्रेन से उतरने के बाद सबसे पहले सभी को यहां लाया जायगा. उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जायेगी. जो मेडिकली अनफिट पाए जायंगे, उनको उनके प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रहना होगा. वहीं जो मेडिकली फिट रहेंगे, उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर जिले में कुल 42 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.