खगड़िया:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी का बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने खगड़िया आए बीजेपी नेता ने प्रेस वार्ता कर आरजेडी के चुनावी मुद्दों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने दावा किया एनडीए की सरकार ने विकास के ढेरों कार्य किए हैं.
RJD पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- अपनी गिरेबां में झांके पार्टी - आरजेडी
सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे को उठाने से पहले आरजेडी को अपने 17 साल के कार्यकाल के विकास को देखना चाहिए. आरजेडी अपनी गिरेबान में झांककर देखेगी, तब पता चलेगा कि राजद के अपेक्षाकृत एनडीए ने बिहार में कितना विकास किया है.
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे को उठाने से पहले आरजेडी को अपने 15 साल के कार्यकाल के विकास को देखना चाहिए. आरजेडी अपनी गिरेबान में झांककर देखेगी, तब पता चलेगा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने बिहार में कितना अधिक विकास किया है.
'एनडीए की ही बनेगी सरकार'
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 महीने उप-मुख्यमंत्री के पद पर रहे, अगर एक भी विकास का काम किया हो तो वो बताएं. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार भी सरकार बनाने जा रहा है.