सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खगड़िया:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary) बनने के बाद सम्राट चौधरी आज बुधवार को पहली बार खगड़िया पहुंचे. खगड़िया सीमा पर फूल मालाओं से उनका स्वागत हुआ. साइकिल यात्रा पर निकले कार्यकर्ताओं के साथ वो शहर में दाखिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रिजॉर्ट में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ेंः Bihar BJP President सम्राट चौधरी को सिक्कों से तौला, खगड़िया में हुआ भव्य स्वागत
"2024 तक यह पता भी नहीं चलेगा कि जदयू किस पंछी का नाम है. जनता उन्हें उखार फेंकने का मन बन लिया है. मैं तो सीधा आरोप लगा रहा हूं कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये शराब माफिया से वसूलने का काम किया जा रहा है"-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
जदयू कार्यकर्ता बीजेपी में शामिलः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं को बीजेपी की टोपी पहना कर स्वागत किया. उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की रसीद दी. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अगामी चुनाव तक प्रदेश से जदयू का नामोनिशान मिट जाएगा. सम्राट चौधरी ने शराब बंदी के नाम पर वसूली के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जदयू प्रत्येक साल 10 हजार करोड़ रुपये वसूलता है.
आनंद मोहन पर प्रतिक्रियाः आनंद मोहन की जेल से रिहाई की तैयारी पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार की जनाता को अपराधियों के बल पर डराना चाहती है. आनंद मोहन की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस सरकार ने नामजद अभियुक्त बनाया था, जिस सरकार ने सजा दिलाई थी वहीं सरकार आज रिहा करवा रही है. नीतीश कुमार को लेकर सम्राट चौधरी के तेवर काफी तल्ख दिखे.