बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, अबतक ग्रीन जोन में शुमार है जिला - 6 samples for test

बता दें कि प्रशासन की सक्रियता की वजह से खगड़िया जिला अभी ग्रीन जोन में है. यहां अबतक कोरोना के एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं. जिला प्रशासन हर संभव एहतियाती कदम उठा रहा है.

खगड़िया
जांच

By

Published : Apr 30, 2020, 8:04 AM IST

खगड़िया: पड़ोसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. संक्रमण के इस दौर में जिला प्रशासन किसी भी तरह का रिक्स लेना नहीं चाहता है. यही वजह है कि मुंगेर से खगड़िया पहुंचे 6 लोगों को खगड़िया के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

जांच के लिए भेजे गए 6 सैम्पल
खगड़िया में कोरोना पांव नहीं पसारे इसको लेकर खगड़िया जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. इसी के तहत मुंगेर से खगड़िया पहुंचे 6 लोगों को संदिग्ध हालत में गोगरी रेफरल अस्पताल से खगड़िया के आइसोलेशन सेंटर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

गोगरी के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि खगड़िया डीएम के आदेश पर एहतियात बरतते हुए सभी लोगों को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा.

ग्रीन जोन है जिला
बता दें कि प्रशासन की सक्रियता की वजह से खगड़िया जिला अभी ग्रीन जोन में है. यहां अबतक कोरोना के एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं. जिला प्रशासन हर संभव एहतियाती कदम उठा रहा है. जिसके कारण जिले को लोगों के लिए राहत है. जिस सतर्कता के साथ प्रशासन लॉकडाउन का पालन करा रहा है उम्मीद की जानी चाहिए कि यह ग्रीन जोन ही बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details