खगड़िया: मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 44 लाख 24 हजार एक सौ की लागत से सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का विधिवत शिलान्यास और उद्घाटन बुधवार को सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने किया. इन योजनाओं में से 13 लाख 50 हजार की लागत से कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में छात्राओं के लिए कॉमन रूम, शौचालय और बरामदा निर्माण कार्य शामिल है.
खगड़िया में कई योजनाओं का शिलान्यास, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना को विधायक ने बताया जनोपयोगी - योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 44 लाख 24 हजार एक सौ की लागत से सदर प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का विधिवत शिलान्यास और उद्घाटन बुधवार को सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने किया.
वहीं कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में ही 13 लाख 73 हजार बोरिंग युक्त दो यूनिट शौचालय का निर्माण कराया जाना है. छात्राओं के लिए 3 लाख 49 हजार 6 सौ की लागत से इण्डोर गेम्स भवन का निर्माण कार्य शामिल है. साथ ही 13 लाख 51 हजार 5 सौ की लागत से खगड़िया प्रखण्ड अन्तर्गत गौड़ाशक्ति गांव में भगवती स्थान के निकट सामुदायिक भवन में कई जरुरी निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसमें सामुदायिक भवन के उपरी तल पर बोरिंगयुक शौचालय और सीढ़ी का निर्माण कराया जाएगा.
स्कूल-कॉलेज सहित बदली गांव-शहर की सूरत
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना को जनोपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से स्कूल-कॉलेज सहित गांव-शहर की सूरत बदली है. क्षेत्र में रचनात्मक विकास हुआ है. आधारभूत संरचना के साथ स्कूल-कॉलेज का कयाकल्प हुआ है.