खगड़िया: सूबे में सुशासन की ढोल पिटी जा रही है. लेकिन इस ढोल को अपराधी फोड़ने में जुटे हैं. जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. आम आदमी से लेकर सरकारी ड्यूटी पर कार्यरत्त मुलाजिम भी अपराधियों के निशाने पर हैं. आलम यह है कि मुख्यालय स्टेशन से चंद किलोमीटर दूर स्थित अगले स्टेशन पर रेल कर्मियों को लूट कर अपराधी आराम से निकल जाते हैं.
हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
दरअसल शनिवार की देर रात खगड़िया के उमेश नगर स्टेशन पर लूटपाट की घटना हुई है. इस घटना को अपराधियों ने बिना डर भय के अंजाम दिया. करीब 1 बजे, 4 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने स्टेशन मास्टर और अन्य 2 रेल कर्मियों को बंधक बना लिया. अपराधी, स्टेशन में रखे 1740 रुपया और कर्मचारियों के 30 हजार रुपया भी ले गए. इस लूटपाट में रेलवे कर्मचारियों को अपना मोबाईल भी गवाना पड़ा.