खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Khagaria) हैं. देर रात हथियारबंद बदमाशों ने प्रसव के लिए अस्पताल जा रही महिला और परिजनों से नकद और मोबाइल लूट (Robbery With Delivery Patient) लिए. इसके बाद पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग निकले. मामला मोरकाही थाना इलाके के रांको गांव का है.
यह भी पढ़ें- ज्वैलर्स के घर डकैतों का तांडव, बेटे को चाकू मारकर दो घंटे तक मचाई लूटपाट, पुलिस बेखबर
खगड़िया के मोरकाही थाना के राको खगड़िया रोड में देर रात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने प्रसव के लिए सदर अस्पताल जा रही एक महिला उनके परिजनों और आशा वर्कर के साथ बंदूक के बल पर लूटपाट की घटना को देर रात अंजाम दिया है.