बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक के घर लाखों की चोरी, जेवरात और नकदी समेत लाखों के कीमती सामान ले उड़े चोर - ईटीवी न्यूज बिहार

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में चोरी (Theft in khagariya) की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जहां चोरों ने एक बंद घर से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया.

रिटार्यड शिक्षक के घर लाखों की चोरी
रिटार्यड शिक्षक के घर लाखों की चोरी

By

Published : Dec 15, 2021, 12:32 PM IST

खगड़ियाःठंड का मौसम आते ही चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जिले में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इस बार चौथम थाना (Chautham Police Station) इलाके में चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक (Robbery From Retired Teacher House) के घर को निशाना बनाया. जहां से लाखों रुपये नकदी और भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए.

ये भी पढ़ेंःदो आभूषण दुकान से लाखों की चोरी, CCTV का डीवीआर भी साथ ले गए चोर

चोरी की ये घटना कैथी गांव की है. जहां बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शिक्षक बिलेश्वर पोद्दार के घर से 18 भर सोना, 50 भर चांदी, 3 लाख 45 हजार नकदी, कीमती कपड़े और सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जाता है कि रिटायर शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ पोती की शादी में भागलपुर गये हुए थे. इसी बीच रात को चोरों ने सबसे पहले रिटायर शिक्षक के घर के मेन गेट का ताला तोड़ा. फिर दो रूम का ताला तोड़ा. उसके बाद दो आलमीरे का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावा 3 लाख 35 हजार नकदी समेत कीमती कपड़े और कई सामान भी अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ेंःPDS दुकानदार के घर से लाखों की डकैती, अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर लूटा

इधर जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा देख हैरान रह गये. घर में घुसने के बाद दो कमरों और आलमीरे का ताला भी टूटा देखा. शिक्षक ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और चौथम पुलिस को दी. सूचना पर चौथम थाना के एसआई सत्यव्रत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.

पुलिस ने घर से एक औजार बरामद किया है, जो ताला तोड़ने में यूज किया गया होगा. थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि बंद पड़े घरों में चोरी की घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details