खगड़िया: मानसी थाना इलाके के सैदपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 76 हजार लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मानसी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
खगड़िया: CSP संचालक से हथियार के दम पर 3 लाख 76 हजार की लूट - खगड़िया में लूट
सैदपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 76 हजार लूट लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![खगड़िया: CSP संचालक से हथियार के दम पर 3 लाख 76 हजार की लूट khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6429569-thumbnail-3x2-loot.jpg)
khagaria
हथियार के दम पर लूट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रुपयों से भरा बैग लेकर मानसी से बलहा सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी बताया कि सैदपुर गांव में लूट की घटना हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.
Last Updated : Mar 16, 2020, 6:00 PM IST