खगड़िया: मानसी थाना इलाके के सैदपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 76 हजार लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मानसी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
खगड़िया: CSP संचालक से हथियार के दम पर 3 लाख 76 हजार की लूट - खगड़िया में लूट
सैदपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 76 हजार लूट लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हथियार के दम पर लूट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रुपयों से भरा बैग लेकर मानसी से बलहा सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी बताया कि सैदपुर गांव में लूट की घटना हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.