बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख से अधिक की लूट, पड़ताल में जुटी पुलिस - बिहार में अपराध

गौरतलब है कि रविवार को भी परबत्ता थाना इलाके में बदमाशों ने करीब ढाई लाख कैश लूट लिया था. इस मामले में एसपी मीनू कुमारी का कहना है कि दोनों मामलों में पुलिस अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जल्द ही इन लूटकांडों का खुलासा हो जाएगा.

khagaria
khagaria

By

Published : Feb 3, 2020, 9:34 PM IST

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी हथियार के दम पर आसानी से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चौथम थाना इलाके के मलपा गांव का है. यहां बदमाशों ने एक नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिए.

क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में पीड़ित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आशीष कुमार ने बताया कि वह रुपये लेकर बाइक से मानसी आ रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसके बाइक को ओवरटेक कर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसे पिस्टल दिखाकर उसके बाइक की डिक्की में रखे रुपये लेकर फरार हो गए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नहीं मिला अब तक कोई सुराग
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. हालांकि बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

रविवार को भी हुई थी लूट
गौरतलब है कि रविवार को भी परबत्ता थाना इलाके में बदमाशों ने करीब ढाई लाख कैश लूट लिया था. इस मामले में एसपी मीनू कुमारी का कहना है कि दोनों मामलों में पुलिस अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जल्द ही इन लूटकांडों का खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details