खगड़ियाःलॉकडाउन खत्म होते ही जिले में लूट और छिनतई की घटना बढ़ गई है. अपराधी आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे दंपति से अपराधियों ने 2 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए.
खगड़ियाः एक दिन में लूट की दूसरी घटना, बैंक से पैसे निकालकर जा रहे शख्स से 3 लाख की लूट - crime in khagaria
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक शख्स से 2 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए. इससे पहले एक शिक्षक से 4 लाख 50 हजार रुपए छीन लिए गए थे.
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र का मामला
घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज की है. पीड़ित वरुण कुमार ने बताया कि वे पत्नी के साथ एसबीआई मुख्य शाखा से पैसे निकालकर लौट रहे थे. तभी ओवरब्रिज पर पीछे से बाइक से आए दो अपराधियों ने उनके साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पहले पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया. फिर उनके हाथ से पैसे का थैला लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें इस घटना से कुछ देर पहले ही एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसे निकालकर लौट रहे एक शिक्षक से 4 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए गए थे.