बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में सेना के ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक को रौंदा, 3 युवकों की मौत

बिहार के खगड़िया में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. आर्मी के ट्रक की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से कुचल गया. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.

Road Accident in Khagaria
Road Accident in Khagaria

By

Published : Sep 16, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:25 AM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा हुआ, जिसमें आर्मी ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर (Three Died In Khagaria Road Accident ) में तीन युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 के संसारपुर ठाला के पास हुआ. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और गोगरी जमालपुर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-कन्याकुमारी में स्कूल बस और टूरिस्ट वैन की भिड़ंत, 7 यात्री घायल

जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के दौरान पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके कारण एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दो युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस हादसे में देख सकते हैं कि बाइक किस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. बाइक का पुर्जा पुर्जा सड़क पर बिखर गया.

हादसे के बाद आर्मी का ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ट्रक का पीछा कर रही है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी की माने तो ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल सेना के ट्रक के अंदर आ गया और एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की इलाज के दोरान रास्ते में मौत हो गयी है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details