खगड़िया : बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा (Road Accident in Khagaria) हुआ है. जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में जीरोमाइल पीडब्लूडी सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन अन्य युवक घायल भी हुए हैं. जिनको बेलदौर पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - खगड़िया में तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, मासूम की मौत.. 6 लोग गंभीर रूप से घायल
खगड़िया में 2 बाइक सवार की मौत :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहे थे. एक बाइक पर तीन और एक बाइक पर दो युवक लोग बैठे थे. जैसे ही दोनों बाइक आम बगीचा के पास पहुंचा वैसे ही आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों मृतक बाइक चला रहे थे. जिनकी पहचान बेलदौर के सकरपुर निवासी 16 वर्षीय सोनू कुमार और बेलदौर गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र अभिजीत शर्मा के रूप में हुई है.