बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Khagaria: खगड़िया में बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल - खगड़िया में सड़क हादसा

खगड़िया में दो बाइक की टक्कर (Two bikes collide in Khagaria) हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ऐसा हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Road Accident
Road Accident

By

Published : Apr 4, 2022, 8:33 PM IST

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा (Road Accident in Khagaria) हुआ है. जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में जीरोमाइल पीडब्लूडी सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन अन्य युवक घायल भी हुए हैं. जिनको बेलदौर पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - खगड़िया में तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, मासूम की मौत.. 6 लोग गंभीर रूप से घायल

खगड़िया में 2 बाइक सवार की मौत :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहे थे. एक बाइक पर तीन और एक बाइक पर दो युवक लोग बैठे थे. जैसे ही दोनों बाइक आम बगीचा के पास पहुंचा वैसे ही आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों मृतक बाइक चला रहे थे. जिनकी पहचान बेलदौर के सकरपुर निवासी 16 वर्षीय सोनू कुमार और बेलदौर गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र अभिजीत शर्मा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - Road Accident In Khagaria : सड़क हादसे में राकपा के जिलाध्यक्ष की मौत

लोगों में दिखा आक्रोश : हादसे में घायलों की पहचान बेलदौर गांव निवासी प्रियेश कुमार, सकरपुर निवासी गौरी कुमार और रोहित तांती के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृत दोनों युवकों के परिजन बेलदौर पीएचसी पहुंच गए. जहां काफी गहमा-गहमी देखा गया. परिजनों ने बताया कि जिस समय सभी घायलों को पीएचसी लाया गया, उस समय दोनों मृतकों के लिए समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई. बहरहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details