खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में ऑटो पलटने से 3 लोग घायल(3 injured in Road Accident in Khagaria ) हो गए. घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एनएच-31 पर नया टोला सोनवर्षा में रहीमपुर के पास की है. ऑटो पर सवार सभी यात्री माघी पूर्णिमा का स्नान करने खगड़िया से मुंगेर घाट जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- खगड़िया के बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
घायलों की पहचान जिले के मड़ैया निवासी महेंद्र मुनि के 37 वर्षीय पुत्र विकास मुनि और विकास मुनि की 7 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के साथ उसी गांव के निवासी सुखों मुनि की 48 वर्षीय पत्नी खाखो देवी के रूप में हुई है. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया है, जहां इलाज जारी है.