खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक बार फिर तेज रफ्तारने एक शख्स की जान ली. जहां जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र (Maheshkhunt Police Station) के NH 31 पर एक ट्रक ने किसान (Farmer Dead Crushed By Truck) को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'
जानकारी के मुताबिक महेशखूंट थाना अंतर्गत काजीचक पेट्रोल पंप एनएच 31 पर एक अधेड़ किसान की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सलीम नगर वार्ड नंबर 154 निवासी स्व. शेख शमशुद के 48 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद के रूप में हुई है. घटना के बाद महेंशखूंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच की. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.