खगड़िया: पुलिस रविवार को बेलदौर में पंचायत समिति सदस्य की हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार को अलौली थाना के रामपुर गढ़ के पास अपराधियों ने एक युवक सुजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राजद नेता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.
खगड़िया: अलौली में राजद नेता के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या - खगड़िया में युवक की हत्या
मृतक सुजीत यादव राजद नेता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है सुजीत बांध किनारे गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
"प्रारंभिक अनुसंधान में ये बात सामने आ रही है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. वारदात में दो लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया