बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नदियों के ससुराल' से अब विलुप्त हो रही है जलधारा, लोग पलायन को मजबूर - तालाब

दी सूखने का मुख्य कारण मिट्टी कटाव और भूमि अधिग्रहण है. बड़े बड़े भूमि कारोबारी नदी के आसपास अतिक्रमण कर जमीन बेच रहे हैं और बढ़ती आबादी नदियों के कगार तक आ कर बस गई.

सूख रही नदियां

By

Published : Jun 6, 2019, 2:14 PM IST

खगड़ियाः एक तरफ पर्यावरण संरक्षण की बात हो रही है तो इस मुद्दे पर खासा जोर भी दिया जा रहा है. लेकिन बिहार में नदियां लगातार अपना अस्तित्व खो रही हैं. इस भीषण गर्मी में सूखे की मार झेल रहे खगड़िया जहां तकरीबन सात से आठ नदियां बहती थी. अब वहां पोखर तालाब और नदियां सूख चूके हैं.

लोगों की मानें तो एक समय था जब कमला नदी नेपाल से निकल कर दरभंगा होते हुए खगड़िया में विशाल रूप लिए प्रवेश करती थी और बागमती नदी में मिल जाती थी. इससे उलट आज हालात ये है कि कमला नदी लगभग विलुप्त हो चुकी है. लोगों का कहना है बारिश के दिनों में यहां मौजूद कोशी और बागमती नदी का पानी इसमें आकर मिल जाता है.

खगड़ियां में नदियों का हाल

क्या कहते है जानकार
जानकारों का कहना है कि नदी सूखने के मुख्य कारण मिट्टी कटाव और भूमि अधिग्रहण है. बड़े बड़े भूमि कारोबारी नदी के आसपास अतिक्रमण कर जमीन बेच रहे है और बढ़ती आबादी नदियों के कगार तक आ कर बस गई. आज हर जगह घर, मार्कट कॉम्पलेक्स बन रहे है जिनके आगे नदियों का सरंक्षण जरूरी मुद्दा नहीं रह जाता. इनमें मिट्टी की खपत भी बड़े मात्रा में होती है सभी जगह मिट्टी नदियों से ही ली जाती है.

स्थानीय लोगों पर असर
नदियों के सूखने से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर भी फर्क पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी उन गांवों के लिए है जो नदी के आसपास बसे हैं. ग्रामीण नदी से ही सिंचाई का काम करते हैं. ऐसे में इस सुखाड़ के किसानों के लिए कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. वहीं, मछुआरे तो यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उनकी रोजी रोटी का जरिया मछलियां ही होती हैं.

नहीं बदले हालात
समय के साथ बदलते भौगोलिक स्थितियों में खगड़िया का भूगोल भी बदलता जा रहा है. वर्षो से खगड़िया में 7 नदियों का बहाव होते रहा है. खगड़िया को नदियों का ससुराल भी कहा जाता था. लेकिन सुखाड़ से नदियां नाम मात्र की रह गई. उनकी स्वच्छता और संरक्षण के लिए मंत्रालय बने, परियोजनाएं चली लेकिन हालात नहीं बदले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details