खगड़िया:खगड़िया में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath festival in khagaria) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गई है. हाल के दिनों में नेपाल से लेकर दूसरे प्रदेश में जिस तरह से बारिश हुई है उससे गंगा और गंडक नदी के जलस्तर (river level risein Gandak ) में काफी वृद्धि हुई है. दोनों नदी खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
यह भी पढ़ें: हे छठी मईया..! पटना में छठ से पहले गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, कई घाट डूबे
गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा :गंगा जहां खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर ऊपर है, वहीं बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 40 सेंटीमीटर ऊपर है. दोनों नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि भी जारी है. जिसके कारण जिले में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं और निचले क्षेत्र में बाढ़ का पानी भर गया है. ऐसे में छठ पूजा को लेकर नगर परिषद के विभिन्न घाट का निरिक्षण करने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी अमितेश कुमार के साथ नगर परिषद की पूरी टीम निकली और विभिन्न घाटों का जायजा लिया.