बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में रिंग बांध टूटा, 100 से ज्यादा घरों में घुसा पानी - खगड़िया में मौसम का मिजाज

तेज बारिश ने एक बार फिर खगड़िया में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. तेज बारिश के कारण ही खगड़िया में रिंग बांध टूटा है और सौ घरों में पानी घुस गया है.

खगड़िया में रिंग बांध टूटा
खगड़िया में रिंग बांध टूटा

By

Published : Sep 3, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 12:33 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में मौसम का मिजाज बदलने से तेज आंधी के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण खगड़िया में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. तेज बारिश के कारण परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के नयागांव कज्जलबन वार्ड नं -17 का एक रिंग बांध टूट (Ring dam broken in Khagaria) गया. इससे इलाके भर में पानी भर गया है. बांध टूटने से करीब एक सौ घरों में पानी घुस गया है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के 24 जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी, कई जिलों में वज्रपात की संभावना

खगड़िया में मंडरा रहा बाढ़ का खतराः गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से खगड़िया जिले परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ ने आफत मचाई हुई है. बाढ़ के कारण सैकड़ों घरों के पानी घुस गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत की वार्ड नंबर दो बाढ़ के पानी से घिरा गया है. गोगरी की छह पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. खगड़िया में बाढ़ के कारण पशुपालक भी परेशान हो रहे हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों में पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों की कोई मदद नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि बाढ़ आने से उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मदद के लिए दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने संबंधित अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाई जा रही है.

बिहार में बाढ़ का खतराः दरअसल राज्य में चक्रवातीय हवा का प्रभाव उत्तर प्रदेश और बिहार के तटवर्तीय हिस्से में बना हुआ है. पिछले 5 दिन से मानसून सक्रिय है. बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अब 24 जिलों के लिए तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सिवान, नालंदा, नवादा, शेखपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट :जानकारी के अनुसार जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही वज्रपात को लेकर लोगों से खुले में नहीं रहने की अपील भी की है. इसके आलावा अगले दो दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की भी संभावना जताई गई है. मंगलवार से पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है और शाम 6 बजे दीघा घाट पर 18 सेमी और गांधी घाट पर 92 सेमी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर मापा गया है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी और बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा.

24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग :आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम 24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग में लगा है साथ ही कई जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही नेपाल से सटे इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. इधर सबसे ज्यादा पटना के नकटा दियारा और बिंद टोली में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है और लोग अब घर बार छोड़कर पलायन करने पर विवश हैं.

Last Updated : Sep 3, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details