खगड़िया:कोरोना माहमारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद और सरकार के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है. इसी दौरान जिले के प्रसिद्ध मां कत्यायानी मंदिर के दरबार को खोला गया. जहां माता के दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे हैं.
बताया जाता है कि जिले में स्थित मां कत्यायानी की ख्याति काफी फैली हुई है. देश के 52 शक्तिपीठों में से ये भी एक शक्तिपीठ है. कहा जाता है कि यहां माता सती की दाईं भुजा गिरी थी. वहीं, कोरोना माहामारी के कारण बंद इस शक्तिपीठ को अब खोला गया है. इससे मंदिर के पुजारियों में काफी खुशी है.