खगड़िया:स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले का रामपुर पंचायत को बिहार का पहला 'खुले में शौच मुक्त' पंचायत घोषित किया गया था. लेकिन आज भी इस पंचायत के लोगों के खाते में शौचालय निर्माण का पैसा नहीं आया है.
ग्राउंड रिपोर्ट: खगड़िया में बड़ा गड़बड़झाला, ODF घोषित गांव में नहीं मिले शौचालय निर्माण के पैसे
रामपुर पंचायत बिहार का पहला 'खुले में शौच मुक्त' पंचायत घोषित किया गया था. लेकिन तीन साल बाद भी लोगों के खाते में शौचालय निर्माण के पैसे नहीं आए.
प्रेशर देकर बनवाया शौचालय
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालयों का निर्माण 2016-17 में ही कराया गया था, लेकिन आज तक शौचालय निर्माण के तहत मिलने वाली 6 हजार की राशि उनके खाते में नहीं आई है. लोगों ने कहा कि तब शोचालय निर्माण के लिए प्रेशर दिया गया था. कहा गया था कि एक से दो महीने में पैसे खाते में आ जाएंगे. जिनके पास पैसे नहीं थे, वो भी कर्ज लेकर शोचालय निर्माण करवाए थे. लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी पैसे खाते में नहीं आए.
जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप
पंचायत के मुखिया कृष्ण नंद यादव ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या की वजह से पैसे नहीं मिल पाए हैं. लेकिन अब जल्दी ही पैसे खाते में आ जाएंगे. उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन से सहयोग किया गया होता तो सभी के खाते में पैसे आ गए होते.