खगड़िया:जिले में राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर 22 जुलाई से हड़ताल पर चल रहे हैं. वहीं डीलरों का कहना है कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती है, तब तक राशन वितरण का कार्य नहीं किया जाएगा.
खगड़िया: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर राशन डीलर - राशन डीलरों ने किया हड़ताल
खगड़िया जिले में राशन डीलरों ने हड़ताल की है. राशन डीलर के हड़ताल से राशन वितरण प्रणाली ठप हो गई है. वहीं डीलरों का कहना कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, तब तक राशन का वितरण नहीं किया जाएगा.
30 जुलाई को भेजा जाएगा पत्र
शेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री जिला संरक्षक जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा. इसके साथ ही सरकार और विभागीय अधिकारी से कोरोना माहमारी के दौरान ई-पॉश मशीन से वितरण बंद कर रजिस्टर से वितरण करने की मांग की जाएगी. लेकिन लोगों का कहना है कि ई-पॉश मशीन से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है.
कोरोना वायरस से कई डीलरों की मौत
राशन डीलर के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में कई डीलरों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं इन डीलरों को सरकार के माध्यम से कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार को 50 लाख रुपये और परिवार एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही दो मांगें और रखी गई हैं.