खगड़िया: जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत ठूठी मोहनपुर गांव में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर मृत व्यक्ति के नाम पर राशन उठाता है और जिन लाभार्थियों को राशन देनी चाहिए, उनको नहीं देता है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार को डीलर के खिलाफ आवेदन दिया है.
खगड़िया में राशन डीलर पर अनियमितता का आरोप, DM ने कहा- जल्द किया जाएगा लाइसेंस रद्द
एसडीएम राशन डीलर से दो बार स्पस्टीकरण भी पूछे है, लेकिन राशन डीलर न तो उस स्पस्टीकरण को स्वीकृत किया, न ही अब तक उसका कोई जवाब दिया है. वहीं, खगड़िया जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा की राशन डीलर के खिलाफ शिकायत आई है. उसके लाइसेंस को बहुत जल्द रद्द किया जाएगा.
डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज
ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य मिथिलेश यादव ने भी जिलाधिकारी को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, मिथिलेश यादव ने खगड़िया के एसडीएम के खिलाफ भी लिखित आवेदन दिया है. उनका कहना है कि एसडीएम राशन डीलर से पैसा लेकर डीलर के ऊपर कार्रवाई नहीं करता है.
'लाइसेंस को जल्द किया जाएगा रद्द'
बता दें कि एसडीएम राशन डीलर से दो बार स्पस्टीकरण भी पूछे है, लेकिन राशन डीलर न तो उस स्पस्टीकरण को स्वीकृत किया, न ही अब तक उसका कोई जवाब दिया है. वहीं, जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि राशन डीलर के खिलाफ शिकायत आई है. उसके लाइसेंस को बहुत जल्द रद्द किया जाएगा.