बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः किसानों के आए अच्छे दिन, जिले में खुला एक और रैक प्वाइंट - Raik point

रैक प्वाइंट खुले हुए सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं और लगभग 30 हजार क्विंटल मक्का यहां से निकल चुका है. इससे इसकी जरूरत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

रैक पॉइंट से निकलता हुआ मक्का

By

Published : May 31, 2019, 10:38 AM IST

खगड़ियाः जिले के किसानों के लिए अच्छे दिन आने लगे हैं. मक्का किसानों के लिए जिला में एक और रैक प्वाइंट खोला गया है. जिससे इन किसानों को बिचौलिया के चंगुल से बाहर निकलने का मौका मिल गया है.

पूरी हुई रैक पॉइंट की मांग
दरअसल, खगड़िया एक मक्का प्रधान जिला है. खगड़िया अकेले जितना मक्का देश को देता है उतनी पैदावार पूरे देश में नहीं होती. पूरे एशिया में खगड़िया का मक्का प्रसिद्ध माना है. यहां फरकिया यानी दियारा क्षेत्र के किसान कई सालों से अपने लिये एक रैक प्वाइंट की मांग कर रहे थे. जिससे उनको समय, भाड़ा और बिचौलिये से मुक्ति मिल सके. आखिरकर जिला प्रसाशन ने उनकी बातें सुनी और रेलवे के साथ मिल कर बदला घाट स्टेशन पर मक्का के लिए फिलहाल अस्थाई रैक प्वाइंट खोल दिया गया.

किसानों को होगा फायदा
किसानों को इस रैक प्वाइंट से प्रति क्विंटल 100 से 200 रुपया तक का फायदा होगा. ये फायदा गाड़ी भाड़ा और मजदूरी के रूप में होगा. ये फायदा सही वजन का पैसा मिलने से भी हो सकता है, क्योंकि इसके पहले किसान बिचौलिये को जब मक्का बेचते थे तब बिचौलिये किसान को मूर्ख बना कर वजन में भी कटौती कर लेते थे. लेकिन यहां वजन करने के लिए धर्म कांटा लगा हुआ है. जिससे सही वजन का मूल्य किसानों को मिल पाएगा.

रैक पॉइंट से निकलता मक्का और बयान देते किसान

क्या कहते हैं किसान?
किसान कहते हैं कि इस रैक प्वाइंट की मांग हमारी पुरानी मांग थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. रैक प्वाइंट खुले हुए सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं. लगभग 30 हजार क्विंटल मक्का यहां से निकल चुका है. इतनी बड़ी मात्रा से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने किसान इससे फायदा उठा रहे हैं. लगभग 5 से 6 लाख की आबादी वाले इस इलाके के किसान इसका लाभ ले रहे हैं. इससे किसानों में खुशी देखी जा रही है.

जल्द ही होगा स्थाई
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार कहते हैं कि इसकी मांग बहुत दिनों से थी. जिसके मद्देनजर रेलवे के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया. फिलहाल ये रैक प्वाइंट अस्थाई है. लेकिन बहुत जल्द ही स्थाई कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details