बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: मोतिहारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक के आवास पर निगरानी विभाग की रेड - उत्पाद अधीक्षक के खगड़िया आवास पर छापेमारी

मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश (Excise Superintendent Avinash Prakash) के खगड़िया आवास पर छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित आवास पर की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

उत्पाद अधीक्षक के आवास पर छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक के आवास पर छापेमारी

By

Published : Dec 8, 2021, 12:29 PM IST

खगड़िया: शराब नीति को कथित रूप से प्रभावित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. मोतिहारी जिले के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खगड़िया आवास पर छापेमारी (Raid On Khagaria Residence Of Motihari Product Superintendent) की जा रही है. यह छापेमारी विशेष निगरानी इकाई टीम के माध्यम से की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल

बताया जाता है कि बीते 7 नवंबर 2021 को मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अविनाश प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति को अर्जित ( Raids In Disproportionate Assets Case) करने का आरोप है. उन पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन करने का आरोप है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, देसी शराब बनाने वाली पांच सौ लीटर कच्ची सामग्री विनिष्ट

उत्पाद अधीक्षक के घर के अंदर पर पटना से आयी टीम के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं स्थानीय थाना पुलिस घर को चारों ओर से घेर कर सुरक्षा प्रदान कर रही है. घर के अंदर न किसी को जाने की इजाजत है न बाहर निकलने की. स्थानीय लोग बताते हैं कि अविनाश प्रकाश भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता खगड़िया में नौकरी करते थे, जिसके बाद यह घर बनाया गया और फिर यही रहने लगे.

विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद विजलेंस के टीम की अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी और खगड़िया में एक साथ तलाशी जारी है. हालांकि, छापेमारी कर रहे टीम का कोई सदस्य तत्काल कुछ बताने को तैयार नहीं है और न अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details