बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: वर्तमान सांसद महबूब अली कैसर के काम से जनता नाखुश, कहा- धोखा मिला

खगड़िया के तोफिर गढ़िया गांव के लोग क्षेत्र में सड़क नहीं होने से खासे नाराज हैं. लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं, काम कोई नहीं करता है.

सांसद के कार्यों से नाराज जनता

By

Published : Apr 6, 2019, 7:28 AM IST

खगड़िया: जिले के तोफिर गढ़िया इलाके के लोग यहां के सांसद महबूब अली कैसर से नाराज चल रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि यहां की सांसद ने कोई काम नहीं किया है. सांसद ने कई वादे किये थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौथ प्रखंड के तोफिर गढ़िया गांव के निवासी सड़क नहीं बनने से काफी ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कई और समस्याएं भी गिनाई.

ग्रामीणों की समस्या
बता दें कि यह गांव 3 तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. जिसका मार्ग सिर्फ एक तरफ से है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं.

सांसद के कार्यों से नाराज जनता

लोगों को मिला झूठा दिलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 2014 में आश्वस्त थे. यहां से महबूब अली कैसर संसद बने. उम्मीद थी कि क्षेत्र में विकास को लेकर कई काम किए जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि मेरे मरने का समय आ गया है, लेकिन लगता है कि शौक ही रह जाएगा कि गांव में आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क देख सकूं.

वर्तमान में ये हैं सांसद
बता दें कि यहां से लोक जनशक्ति पार्टी से महबूब अली कैसर सांसद हैं. कैसर एक बार फिर से लोजपा के प्रत्याशी हैं और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details