खगड़िया:पंचायत वार्ड सचिव संघ के बैनर तले सैकड़ो सदस्यों ने खगड़िया समाहरणालय पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पंचायत सदस्यों की मांग
पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत वार्ड क्रियांवयन और प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव को स्थाई किया जाए. सम्मानजनक मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. सदस्यों का कहना है कि बिहार राज्य में लगभग 1लाख 14हजार वार्ड सचिव 4 सालों से वार्ड विकास के कार्यों में लगे हुए हैं.