बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा

बेलदौर प्रखंड अंतर्गत महानाथनगर गांव में बिलजी आपूर्ति बाधित होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकार सुध नहीं लेते हैं.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jun 8, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:38 PM IST

खगड़ियाःजिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत महानाथनगर गांव में 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से खपा ग्रामीणों ने सड़क जामकर खूब हंगामा किया. इस दौरान जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सड़क जाम होने से घंटों यातायात बाधित रहा.

अधिकारी नहीं ले रहे सुध
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से इस भीषण गर्मी में लोगों की मुसीबत बढ़ गई. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों को तकलीफ हो रही है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई. लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया. अंत में सड़क जामकर करने का निर्णय लेना पड़ा.

पेश है रिपोर्ट

ट्रक ने गिरा दिया था बिजली का पोल
वहीं, सरपंच बिलास चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पहले एक ट्रक ने गांव की बिजली के एक पोल को गिरा दिया था. तभी से बिजली आपूर्ति बाधित है. जो कि अभी तक बहाल नहीं हो पाई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details