खगड़िया: मंगलवार की रात मोरकाही थाना के बछौता गांव के पास एक युवक की हत्या कर दी गई थी. उसके विरोध में बुधवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने खगड़िया-अलौली पथ को जाम कर दिया. सड़क मार्ग को जाम करने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
खगड़िया: हत्या के विरोध में सड़क जाम, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - खगड़िया में ड्राईवर की हत्या के विरोध में प्रर्दशन
खगड़िया में ई-रिक्शा चालक की हत्या के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
सड़क पर जाम लगने से कई घंटो तक परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. इस दौरान परिजनों ने मोरकाही थाना की पुलिस पर आरोप लगाया कि मोरकाही थाना अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सजग नहीं है. परिजनों का मांग है कि पुलिस इस हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
बाइक सवार ने मारी गोली
बता दें मंगलवार की रात एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई थी. मृतक दिनेश पासवान अलौली की तरफ से रात में मथुरापुर के तरफ आ रहे थे. तभी पीछे से ओवरटेक करते हुए बाइक सवार ने उन्हें दो गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश पासवान अपराधी छवि का व्यक्ति था. उस पर टाउन थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.