बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: मारड़ गांव में CAA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, कानून वापस लेने की मांग - Indefinite sit-in protest against CAA in Khagaria

देशभर में सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दिल्ली के शाहीनबाग का प्रदर्शन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब खगड़िया में भी शाहीनबाग की तर्ज पर धरना दिया गया है.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jan 29, 2020, 5:40 PM IST

खगड़िया: जिले में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर मारड़ गांव में भी लोग सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. लोग 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं की रुचि ज्यादा देखी जा रही है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि सरकार सीएए और एनआरसी को जबतक वापस नहीं लेगी तबतक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें किदेशभर में सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दिल्ली के शाहीनबाग का प्रदर्शन देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब खगड़िया में भी शाहीनबाग की तर्ज पर धरना दिया गया है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि हम केंद्र की सरकार को दिखाना चाह रहे हैं कि मुस्लिम महिलाएं सिर्फ घर में नहीं रह सकतीं. बल्कि वो अपने हक के लिए लड़ना भी जानती हैं.

पेश है रिपोर्ट

'देश में कई लोग हैं बेघर'
प्रदर्शन कर रहे एक बुजुर्ग ने सीएए को लेकर कहा कि केंद्र सरकार दूसरे देशों से आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को रहने के लिए नागरिकता देगी. लेकिन देशभर में कितने ही लोग सड़क पर रह रहे हैं. उनको रहने के लिए जमीन तक नहीं है. सरकार उसकी कोई सुध नहीं ले रही है. इसीलिए हम सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि सरकार इस विषय पर ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details