खगड़िया: खगड़िया डीएम कार्यालय के समक्ष विभिन्न किसान संगठनों और महागठबंधन के घटक दलों के द्वारा आज एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शनकारी संगठनों ने 15 सूत्री मांग के तहत प्रदर्शन किया.
खगड़िया: विभिन्न पार्टियों और किसान संगठनों ने कृषि बिल के खिलाफ किया एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन
विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सोमवार को समाहरणालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन
विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा समाहरणालय पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ज्यादती और सरकार के द्वारा दमनकारी नीति के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने समय रहते कृषि कानून वापस नहीं लिया तो जिला स्तर से लेकर देश स्तर तक आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा.