बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से पर्यावरण को मिल रहा बढ़ावा, खगड़िया सदर अस्पताल ने पेश की मिसाल

अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि सौर ऊर्जा के माध्यम से 25 किलोवाट बिजली उत्पन्न हो रही है. जिससे अस्पताल के तीन मत्त्वपूर्ण यूनिट इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष और लेबर रूम को बिजली सप्लाई की जाती है.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Jun 16, 2019, 10:05 PM IST

खगड़िया: जिले के सदर अस्पताल में सोलर प्लेट के माध्यम से 25 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. इससे अस्पताल के विभिन्न विभागों में बिजली सप्लाई की जाती है. इस कदम से अस्पताल ने बिजली बिल और ऊर्जा की बचत करते हुए पर्यावरण को भी बढ़ावा दिया है.

पर्यावरण को हरा भरा रखने का प्रयास
सदर अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत का कहना है कि सौर ऊर्जा के माध्यम से 25 किलोवाट बिजली उत्पन्न हो रही है. जिससे अस्पताल के तीन महत्वपूर्ण यूनिट इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष और लेबर रूम को बिजली सप्लाई की जाती है. इसके रख रखाव के लिए अस्पताल प्रबंधन काफी मेहनत कर रहा है. उनका कहना है कि इस वजह से बिजली की काफी बचत होती है. हमारी इस छोटी सी पहल से पर्यावरणको हरा भरा रखने का प्रयास किया जा रहा है.

अस्पताल प्रबंधक की बाइट

मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजना के तहत बढ़ाया कदम
सोलर प्लेट से बिजली उत्पन्न कर खगड़िया के सदर अस्पताल ने मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजना को साकार किया है. इस योजना के अन्तर्गत सभी जिलों के समाहरणालयों, अतिथि गृह और सदर अस्पतालों में सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली का उत्पादन करना है.

तीन बार कायाकल्प अवार्ड
खगड़िया सदर अस्पताल को लगातार तीन बार 'कायाकल्प अवार्ड' भी मिल चुका है. 2016-17 में द्वितीय स्थान और 2018 में तीसरा स्थान मिला था. इस अवार्ड को केंद्र सरकार की तरफ से उन अस्पतालों को दिया जाता है, जिस अस्पताल की सफाई बेहतर हो, मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्था और प्रत्येक वार्ड में उत्तम सुविधा उपलब्ध हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details