बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह का 5वें दिन भी अनशन जारी, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप - Hunger strike for 21 point demands

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार का कहना है कि जिला परिषद अध्यक्ष और डीडीसी की मिलीभगत से योजनाओं का बंदरबाट होता है. जिला परिषद योजना के तहत बना स्टॉल गरीबों के बीच नहीं बांटकर पैसे वालों को दे दिया गया है, जिसका हमलोग विरोध करते हैं.

जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह का 5वें दिन भी अनसन जारी

By

Published : Sep 12, 2019, 12:59 PM IST

खगड़िया: जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह पिछले 7 सितंबर से खगड़िया समाहरणालय के सामने अनशन पर हैं. जिला प्रशासन और जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ इनका आमरण अनशन जारी है. प्रियदर्शना सिंह का कहना है कि जब तक मांगें मानी नहीं जाएंगी, तब तक अनशन जारी रहेगा.

21 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह पिछले 5 दिनों से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठी हैं. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी सुध नहीं ले रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

21 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन

जिला परिषद के सदस्यों ने किया अनशन का समर्थन
प्रियदर्शना सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन असंवेदनशील रवैया अपना रही है. अब तक एक भी अधिकारी वार्ता को नहीं पहुंचे हैं. अनशन स्थल पर एक होमगार्ड तक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. बता दें कि अनशन का पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित कई जिला परिषद के सदस्यों ने समर्थन किया है.

बयान देते पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार

योजनाओं के बंदरबाट करने का आरोप
मालूम हो कि क्षेत्र संख्या-13 के जिप सदस्य चंदन कुमार भी समर्थन में अनशन पर हैं. पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार का कहना है कि जिला परिषद अध्यक्ष और डीडीसी की मिलीभगत से योजनाओं का बंदरबाट होता है. जिला परिषद योजना के तहत बना स्टॉल गरीबों के बीच नहीं बांटकर पैसे वालों को दे दिया गया है, जिसका हमलोग विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details