खगड़िया: जिले में कोरोनागाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दर्जनों शिक्षण संस्थान के संचालकों पर FIR दर्ज किए जाने पर निजी शिक्षण संस्थान और जिला प्रशासन के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है. निजी शिक्षण संस्थानों की संयुक्त बैठक आयोजित कर FIR के विरोध में गिरफ्तारी देने और सड़क पर आंदोलन करने की धमकी दी गई है.
यह भी पढ़ें -रोहतास: सड़क पर उतरे निजी स्कूल के संचालक, कहा- कोरोना के नाम पर स्कूल को टारगेट करना बंद करे सरकार
जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के 3 दर्जन से अधिक स्कूल और कोचिंग संचालकों के ऊपर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. प्रशासन के इस कार्रवाई के खिलाफ निजी स्कूल और कोचिंग संचालकों के संघों की संयुक्त बैठक के बाद स्थानीय कोशी साइंस क्लासेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई.
धड़ल्ले से चल रहा रोड शो
इस दौरान कोचिंग एसोसिएशन बिहार के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि एक तरफ बाजार, बस, ट्रेन, मॉल, होटल सिनेमा हॉल आदि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत खोलने का अनुमति दी गई है. चुनावी सभा, नेताओं का अपने-अपने क्षेत्रों में रोड शो, सरकारी कार्यक्रम आदि धड़ल्ले से चल रहे हैं. सदर अस्पताल मैं सैकड़ों की संख्या में लोग पूरे जिले से बिना मास्क लगाएं घूमते हैं, यहां प्रशासन को नहीं दिखता है.