खगड़िया:बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गई है. खगड़िया सदर, परवत्ता, बेलदौर और अलौली सुरक्षित सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर बाजार समिति में बनाए गए वज्रगृह से ईवीएम डिस्पैच किया गया.
बिहार महासमर 2020: खगड़िया में मतदान की तैयारियां पूरी, बूथों पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात
खगड़िया में दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है. मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां अलौली विधानसभा क्षेत्र और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होना है. वहीं परबत्ता विधानसभा और खगड़िया सदर में 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होना है. जिले में बनाए गए 1599 बूथ के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के सुरक्षा में और बूथ तक पहुंचाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को डिस्पैच किया गया.
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जिले में 300 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 हजार से ज्यादा कर्मी को चुनाव कार्य में लगाया गया है. वहीं सभी बूथ पर पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों की भी नियुक्ति की गई है. जिससे स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके.सभी बूथों पर कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा.