खगड़िया: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के साथ बिहार सरकार भी अलर्ट पर है. ततकाल प्रभाव से बिहार को लगभग बंद कर दिया गया है. ऐसे परिस्थिति में लोगों के बीच तरह-तरह की अफवाहे भी फैलाई जा रही है. पोल्ट्री व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है. लोगों में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस बीमारी फैल जाएगी.
कोरोना वायरस का खौफ: पोल्ट्री व्यवसाई को करना पड़ रहा नुकसान का सामना
सिविल सर्जन दिनेश कुमार निर्मल ने इन सब अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है. बिहार सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर 16 मार्च से एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसमें अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी.
दुकानदारों की नहीं हो रही बोहनी
पोल्ट्री व्यवसाई के साथ मुर्गी पालन करने वाले किसानों को भी काफी नुकसान को सामना करना पड़ रहा है. होली को लेकर पोल्ट्री व्यवसाईयों ने भारी मात्रा में चिकन की डिमांड की थी, लेकिन होली के 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ग्राहक लेने नहीं पहुंचा. बता दें कि मंडी के कई दुकानदारों की एक भी चिकन की बिक्री नहीं हुइ.
16 मार्च से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
सिविल सर्जन दिनेश कुमार निर्मल ने इन सब अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है. बिहार सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर 16 मार्च से एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसमें अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी.