खगड़िया: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वहां से हथियार और उपकरण बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार और उपकरण के साथ एक गिरफ्तार - चौथम थाना इलाके
सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 6 निर्मित और कई अर्धनिमित पिस्टल बरामद हुई है. साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि चौथम और मानसी थाना इलाके की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक तरफ जहां चौथम इलाके की एसटीएफ टीम और पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तो वहीं दूसरी तरफ मानसी थाना इलाके की पुलिस ने हथियार का जखीरा बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
मिनि गन फैक्ट्री उद्भेदन की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 6 निर्मित और कई अर्धनिमित पिस्टल बरामद हुआ है. साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण और एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.