खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके में बगुलवा ढाला के पास मुंगेर से आ रही पुलिस (Bus Accident In Khagaria) पार्टी की बस पलट गई. वहीं बस में सवार डेढ़ दर्जन प्रशिक्षु (Policemen injured) सिपाही जख्मी हो गए, घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल जवान में एक की हालत नाजुक है, जिसे बेहतर इलाज के बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ड्यूटी के बदले शादी में गईं ट्रेनी दारोगा की सरकारी पिस्टल हो गई गायब
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी की एक बस खगड़िया जिले के (Road Accident In Khagaria) पसराहा थाना इलाके में पलट गई, जिसमें डेढ़ दर्जन प्रशिक्षु जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी जवान बुधवार को CM के कार्यक्रम में ड्यूटी करके लौट रहे थे.