खगड़िया: जिले के मानसी थाना से एक संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस अधिकारी पर गर्भवती महिला को धक्का मारने का आरोप है. जिसके बाद महिला का गर्भपात हो गया. इस घटना के बाद आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है.
खगड़िया: थाना प्रभारी पर लगा गर्भवती को धक्का देने का आरोप, हुए सस्पेंड - बताया बेबुनियाद आरोप
पीड़ित ने कहा कि थाना प्रभारी ने उन्हें जेल में बंद करने की धमकी दी. इसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की हुई. जिसमें मनीष की गर्भवती पत्नी जमीन पर गिर गई और उसका गर्भपात हो गया.
ये है पूरा मामला
महिला का पति मनीष कुमार ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ थाना में शिकायत दर्ज कराने आया था. इस दौरान थाना प्रभारी से उसकी बहस हो गई. गुस्साए थाना प्रभारी ने उन्हें जेल में बंद करने की धमकी दी. ऐसे में थाना प्रभारी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. जिसमें मनीष की गर्भवती पत्नी जमीन पर गिर गई और वहीं उसका गर्भपात हो गया.
आरोप निराधार- थाना प्रभारी
थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. थाने में आई पति-पत्नी की शिकायत को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया. लेकिन, वे धक्का- मुक्की करने लगे. जिसमें उनकी पत्नी जमीन पर गिर गईं और उनका गर्भपात हो गया.