बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: दो पक्षों में मारपीट सुलझाने गया जवान हुआ गोली का शिकार, अस्पताल में भर्ती

गोगरी थाना के भूरिया दियारा में दो पक्षों के लोग भूमि विवाद को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट के बाद गोलीबारी हो गई. जिसमें जवान सुबोध यादव को गोली लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया.

घायल

By

Published : Nov 20, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:44 PM IST

खगड़िया: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यहां गोलियां चलाना आम बात हो गई है. ताजा मामला गोगरी थाना क्षेत्र के भूरिया का है. जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प के बाद गोलीबारी हो गई. इस दौरान मामला शांत कराने गया जवान गोली का शिकार हो गया. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजधानी में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

क्या है मामला?
दरअसल, गोगरी थाना के भूरिया दियारा में दो पक्षों के लोग भूमि विवाद को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान पटना में पोस्टेड जवान सुबोध यादव छुट्टी में घर आए थे और वह विवाद को सुलझाने पहुंचे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट के बाद गोलीबारी हो गई. जिसमें जवान सुबोध यादव को गोली लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया.

खगड़िया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
लोगों की मदद से घायल जवान को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भागलपुर में रेफर कर दिया गया. घायल जवान के बेटे ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. जिसको शांत कराने गए पिता को गोली लग गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रही है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details