खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट के निकट बदमाशों के छिपे होने के गुप्त सूचना पर पुलिस छापा मारने गयी. इस दौरान पुलिस को आता देख बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात रणवीर यादव को गोली लग गयी और वह घायल हो गया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वह घोड़े से फरार हो गया.
गोली लगने के बाद अपराधी फरार
जानकारी के मुताबिक पुलिस को अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम सादे लिबास में अपराधियों को पकड़ने गयी. पुलिस को आता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. वहीं अपराधियों की तरफ से फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एक गोली कुख्यात अपराधी रणवीर यादव के पैर में लग गयी.