बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः पुलिस मुठभेड़ गोली लगने से घायल, कुख्यात रणवीर यादव फरार - पुलिस मुठभेड़ गोली लगने से अपराधी घायल

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया. वहीं मौका पाकर पुलिस की नजरों से बचकर घायल फरार हो गया.

मानसी थाना
मानसी थाना

By

Published : Feb 17, 2021, 4:04 AM IST

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट के निकट बदमाशों के छिपे होने के गुप्त सूचना पर पुलिस छापा मारने गयी. इस दौरान पुलिस को आता देख बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात रणवीर यादव को गोली लग गयी और वह घायल हो गया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वह घोड़े से फरार हो गया.


गोली लगने के बाद अपराधी फरार
जानकारी के मुताबिक पुलिस को अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम सादे लिबास में अपराधियों को पकड़ने गयी. पुलिस को आता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. वहीं अपराधियों की तरफ से फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एक गोली कुख्यात अपराधी रणवीर यादव के पैर में लग गयी.

ये भी पढ़ें- जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए नक्सली का शव बरामद

छापेमारी कर रही पुलिस

गोली लगने के बावजूद अंधेरे का फायदा उठाकर रणवीर यादव भागने में सफल रहा. वहीं अपराधी के भागने पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी. उसकी गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details